स्पीकर ट्रिब्यूनल: कैश कांड में फंसे झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों ने सुनवाई में क्या कहा जानिये
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): कैश कांड में फंसे झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के मामले में आज झारखंड के विधानसभा न्यायाधिकरण में सुनवाई हुई. तीनों विधायक इस वर्चुअल सुनवाई में उपस्थित हुए. विधायकों के वकील ने इस मामले में आठ हफ्ते का समय मांगा. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने विचार करने की बात कह आज की सुनवाई स्थगित कर दी.
आलमगीर आलम ने की थी शिकायत
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पीकर से हेमंत सरकार गिराने की साजिश में कैश के साथ गिरफ्तार तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत की थी. इन पर यह भी आरोप है कि इन्होंने कांग्रेस के अन्य तीन विधायकों कुमार जयमंगल, भूषण बाड़ा और शिल्पी नेहा तिर्की को सरकार गिराने के लिए ऑफर दिया था. इसके लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ की पेशकश की गई थी.
कोलकाता सीआईडी कर रही जांच
बता दें कि 29 जुलाई को इन तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने 48 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने इन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद कोलकाता सीआईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+