रांची(RANCHI): झारखंड शिक्षक प्राथमिक संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में शिक्षक रांची पहुंचे हैं. शिक्षक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के सभी जिलों के शिक्षकों का जमावड़ा रांची में लगा हुआ है.
हम शिक्षक हैं क्लर्क नहीं : शिक्षक
बता दें कि सभी शिक्षक मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होने के बाद राजभवन गए. हालांकि उन्हें कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक ने कहा कि पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्य में उन्हें लगाया जाता है. वह शिक्षक है क्लर्क नहीं. तमाम शिक्षक हाथों में तख्ती लिए रांची पहुंचे हैं.
बिहार जैसी मिले सुविधा : शिक्षक
वहीं, शिक्षकों ने कहा कि बिहार में जिस तरह की सुविधाएं शिक्षकों को दी जाती है. उसी तर्ज पर सुविधा यहां भी सरकार लागू करें. शिक्षकों ने कहा कि सरकार से हमें कोई दिक्कत नहीं है. सरकार बेहतर काम कर रही है. लेकिन उनकी व्यवस्था ठीक नहीं है. इसका विरोध करते रहेंगे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+