कोडरमा(KODARMA): इलाज के दौरान 3 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्थित हॉस्पिटल में हंगामा हुआ. झुमरी तिलैया के केयर हॉस्पिटल में बच्चे के परिजनों ने जमकर तोडफोड़ की. बता दें कि बाईपास रोड स्थित केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 3 वर्षीय आदित्य कुमार की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा भी मचाया.
डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन उग्र हो गए. परिजनों ने पीड़ित परिवार के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. दरअसल, बच्चे के पिता संजय यादव की पूर्व में मौत हो गई थी और उसकी मां ने शुक्रवार सुबह केयर हॉस्पिटल में बुखार लगने के बाद उसे भर्ती कराया था. शाम 6 बजे तक बच्चे की स्थिति ठीक थी लेकिन, उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
मुआवजे के साथ अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग
परिजनों ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया है कि बच्चे की स्थिति गंभीर होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उसे न तो रेफर किया और न ही उसका इलाज कर पाए. आक्रोशित लोग हॉस्पिटल प्रबंधन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक जमे रहे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों का शांत कराने का प्रयास किया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य होने के बाद भी उसकी तबीयत अचानक गड़बड़ा गई और उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर भाग खड़े हुए. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन व चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की चिकित्सा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
4+