धनबाद(DHANBAD): लीजिए! अब धनबाद में क्राइम कंट्रोल करने के लिए झारखंड के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता क्राइम मीटिंग करेंगे. यह बात शुक्रवार को उन्होंने धनबाद में कही. वह धनबाद में कांग्रेस के बहु प्रचारित जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जिस ढंग से प्रचार किया गया था, उस ढंग से इस जनसुनवाई का जनता को तो लाभ मिलता नहीं दिखा. केवल आवेदन ले लिए गए, लोगों को उम्मीद थी कि जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री उनके सामने होंगे, वह लोग अपनी पीड़ा बता सकेंगे, मन को हल्का कर सकेंगे, कुछ आश्वासन पा सकेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. कांग्रेसियों का हुजूम मंत्री को घेरे रहा.
उम्मीद पर खरा नहीं उतरा जनसुनवाई कार्यक्रम
मंत्री भी बहुत अधिक समय नहीं दे पाए. यह बात जरूर है कि उन्होंने स्वीकार किया कि चिकित्सा व्यवस्था में कुछ खामियां हैं, लेकिन उनकी दशा और दिशा को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. धनबाद में भय के माहौल को खत्म करने के लिए उन्होंने आज प्रशासनिक ,पुलिस अधिकारियों को बुलाकर कड़ा निर्देश दिया है. कहा है कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण लगना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे धनबाद में क्राइम मीटिंग करेंगे. डीएसपी सहित तमाम थानेदारों को बुलाकर उनके थानों के मामलों की समीक्षा करेंगे.
ढिलाई मिलेगी तो मुख्यमंत्री को लिखेंगे
अगर कोई ढिलाई मिलेगी तो मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ लिखेंगे. मंत्री अमूमन क्राइम मीटिंग करते नहीं है लेकिन बन्ना गुप्ता ने आज इसकी घोषणा कर धनबाद में सबको चौंका दिया. धनबाद में अपराध फिलहाल सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. बड़े-बड़े चिकित्सक भय के कारण धनबाद में रहना नहीं चाहते. जो कारोबारी हैं, वह धंधा फैलाने के बजाय समेटने लगे हुए है. ऐसे में झारखंड की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले धनबाद की आर्थिक सूरत भी बिगड़ रही है और यहां के लोग भी भय के साए में जी रहे है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+