रांची (RANCHI) मनरेगा घोटाले मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS पूजा सिंघल को एक बार फिर से रिम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि कुछ दिन पहले ही IAS पूजा सिंघल को दांत में दर्द होने के कारण रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने के बाद रिम्स अस्पताल से रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया गया था.
पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई थी
मालूम हो कि महज 1 सप्ताह पहले पूजा सिंघल को रिम्स में डिस्चार्ज कर दिया था. उनका स्वास्थ्य ठीक बताया गया था उसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया. पूजा सिंघल को अचानक दोपहर बाद सीने में जलन की शिकायत हुई तो जेल के डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराने के लिए रेफर कर दिया. पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच की रिपोर्ट 2 जनवरी को पेश करने को कहा है.
7 मई को ED ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब हो की ED की टीम ने 6 मई को झारखंड के अलग-अलग जिलों में मनरेगा घोटाले मामले में छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने IAS पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के घर से करीब 19.80 करोड़ कैश बरामद किया था. इस मामले में ED की टीम ने IAS पूजा सिंघल को 7 मई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल पूजा सिंघल को रिम्स लाया गया है.
4+