रांची(RANCHI): सुषमा बड़ाइक गोलीकांड में पुलिस ने पूर्व आईपीएस समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने ये एफआईआर सिकंदर बड़ाइक के बयान पर दर्ज किया है. इसमें पूर्व आईपीएस पी नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, सुनील बादल, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप का नाम शामिल है. पुलिस को दिए अपने बयान में सिकंदर बड़ाइक ने बताया कि उनकी दीदी के ऊपर हुए गोलीकांड में उन्हीं की भूमिका है, जिनके ऊपर उनकी दीदी ने केस किया था. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. इस एफआईआर में जिस नीरज सिन्हा के खिलाफ केस किया गया है, उसपर सुषमा बड़ाइक की बहन माया देवी के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज है. माया देवी ने पुंदाग ओपी में ये केस दर्ज कराया था. अब जब सुषमा बड़ाइक गोलीकांड मामले में भी नीरज सिन्हा का नाम आया है तब पुलिस इस नीरज सिन्हा की तलाश कर रही है.
तीन बाइक सवार बदमाशों ने सुषमा को सड़क पर मारी गोली
बता दें कि मंगलवार को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाइक नामक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी थी. तीन बाइक सवार बदमाश सुषमा को सड़क पर गोली मार कर फरार हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार सुषमा बड़ाइक बाइक से हरमू चौक की तरफ जा रही थी. गोली चलने के बाद आसपास भगदड़ मच गई. आनन-फानन में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुषमा को तीन गोली लगी है.
जानिए सुषमा बड़ाइक का पूरा मामला क्या है
सुषमा बड़ाइक 2005 में हुए बहुचर्चित हाई प्रोफ़ाइल रेप कांड की पीड़िता हैं. जिन्होंने उस वक्त के तत्कालीन इंस्पेक्टर जनरल PS नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद राज्य में तूफान आ गया था. इस पूरे मामले में मीडिया की अहम भूमिका रही. एक निजी चैनल के स्टिंग में हुए खुलासे को “साक्ष्य” के तौर पर कोर्ट ने भी स्वीकार किया था. सुषमा और नटराजन के बीच हुए अनैतिक कार्यों के उन फुटेज और रिकॉर्डिंग्स का कोर्ट ने भी इस्तेमाल किया था. बता दें इस हाई प्रोफ़ाइल स्टिंग के लिए सुषमा ने ही वीडियो रिकॉर्डिंग की थी. मालूम हो की पीएस नटराजन आदिवासी समुदाय से आनेवाली महिला सुषमा के साथ कई वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहे थे. रोज रोज के इस नरक से तंग आकर सुषमा ने मीडिया का सहारा लिया और एक दिन कैमरे के सामने नटराजन की करतूतों का कर दिया पर्दाफाश. इस स्टिंग के बाद जहां राजनीतिक हलचल तेज हुई थी वहीं पूरा पुलिस मकहमा भी कटघरे में खड़ा हो गया था. इस आदिवासी महिला सुषमा ने एक नहीं लगभग 50 से अधिक पुलिस वालों और लोगों पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस दौरान सुषमा एक पुत्री की माँ भी बनी थी.
4+