दुमका (DUMKA) : दुमका स्थित 4th झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी का 15वां वार्षिक प्रशिक्षण चल रहा है. 11 से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में संथाल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से लगभग 450 कैडेट्स शिरकत कर रही है. हाल के दिनों में दुमका की लड़कियों में एनसीसी के प्रति रुझान बढ़ा है. तभी तो घर के चौका बर्तन से समय निकाल कर पढ़ाई करने वाली लड़कियां आज देहरी लांघ कर एनसीसी के प्रशिक्षण के लिए कैम्प में डटी हुई है. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, रस्सा खिंचाई, मैप रीडिंग, सामाजिक सेवा, सामुदायिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज कैडेट्स को नकटी फायरिंग रेंज ले जाकर बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. कभी गोली बंदूक के नाम से भी डरने वाली लड़कियां आज सटीक निशाना लगा रही है. प्रशिक्षण पा कर लड़कियां काफी खुश नजर आ रही है. इनका मकसद सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना है.
जिम्मेवार नागरिक बनने की दिशा में मिल रहा प्रशिक्षण
4th झारखंड गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी के कैडेट्स को एनसीसी के प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी. हिंदुस्तान का एक जिम्मेवार नागरिक बनाने के लिए कई प्रकार के सामाजिक कार्यों से संबंधित जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विजेता को मैडल से सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में दिखा बेहतरीन प्रदर्शन
हाल के कुछ वर्षों से 4th झारखंड गर्ल्स बटालियन द्वारा गर्ल्स कैडेट्स के पीछे काफी मेहनत किया जा रहा है. जिसका परिणाम भी सामने आने लगा है. हाल ही में 4th झारखंड गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उम्मीद की जानी चाहिए कि यह मेहनत और प्रयास आगे भी जारी रहे ताकि लड़कियां अबला के बजाय सबला बनकर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सके.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+