धनबाद के धनसार में सोने की दुकान में सरेशाम पड़ा डाका ,मालिक को मारी गोली,स्कॉर्पियो से पहुंचे थे अपराधी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के धनसार चौक पर शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे सोने चांदी की बड़ी दुकान गुंजन ज्वेलर्स में डाका पड़ा. पांच की संख्या में आए डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. दुकान में मौजूद दो भाइयों में से एक को गोली लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी से डकैत पहुंचे थे. सड़क के दूसरी ओर स्कॉर्पियो खड़ी कर डिवाइडर पार करते हुए दुकान में प्रवेश किए. गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का मारकर गिरा दिया. उसके बाद रिवाल्वर के बट से गार्ड की पिटाई भी कर दी. दुकान में मौजूद भाइयों ने विरोध किया तो एक पर गोली चला दी. संयोग अच्छा था कि गोली बाह को छूते हुए निकल गई. उसके बाद डकैत सोने के जितने गहने सामने दिखे लेकर चलते बने. आश्चर्यजनक बात है कि चांदी के सामान को छुआ तक नहीं. यह दुकान धनबाद झरिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित है और वहां से धनसर थाने की दूरी महज कदमों पर है. फिर भी डकैतों ने दुस्साहस दिखाकर घटना को अंजाम दिया और सुरक्षित निकल भागे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+