देवघर(DEOGARH): झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि असुर शक्तियां झारखंड में मंडरा रही हैं, जो धन बल के साथ लोगों को बांटने का काम कर रही है. आदिवासियों को भाजपा ने सिर्फ अपमानित करने का काम किया है. असम में हिमंता बिसवा सरमा ने आदिवासियों पर अत्याचार किया है और वे झारखंड में आदिवासी के हितैषी बने हुए हैं. वहीं, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह ने भी आदिवासी के साथ अभद्र व्यवहार किया था वे भी झारखंड के आदिवासी के हित की बात करते हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भाजपा राजनीति में इंडी गठबंधन से नहीं सक रही है तो घुसपैठियों की बात करती है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि पहले फेज के चुनाव में इंडी गठबंधन को 43 में से 38 सीट आ रही है और दूसरे चरण में 38 में से 35 सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार दुबारा बनेगी. कहा कि न तो कोल्हान और न ही संताल में भाजपा के लिए दिया तक जलाने वाला नहीं होगा.
ECI भाजपा की बोली बोल रही है
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की बोली बोल रही है. चुनाव आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करने के लिए भाजपा नेताओं को पूरी छूट दी हुई है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव आयुक्त ने गांधी जी के तीनों वचन को बदल दिया है. चुनाव आयुक्त भाजपा की बुराई मत देखो, मत सुनो और मत कहो करने लगी है.
पीएम का उड़ान खराब होने पर उठायें सवाल
पीएम मोदी बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मना कर वापस देवघर एयरपोर्ट आये थे. यहां से पीएम अपने विशेष विमान से दिल्ली रवाना होने वाले थे लेकिन उनके विमान में आयी खराबी के कारण पीएम को घंटो एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा. बाद में दिल्ली से दूसरी विमान आयी तब यहां से वे उड़ान भर सके. पीएम के विमान में आई खराबी पर झामुमो प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि जान बूझकर पीएम यहां से उड़ान नहीं भरे. क्योंकि क्षेत्र में राहुल गांधी, कल्पना सोरेन इत्यादि नेताओं की जनसभा थी जहां से दूसरे क्षेत्र में जाना था. नो फ्लाई जोन के कारण इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक को उड़ान नहीं भरने देने के कारण भाजपा ने राजनीति कर दी. सुप्रियो ने बताया कि पीएम का विमान एयरफोर्स का है और इसमें टेक्निकल लोग भी रहते हैं. इसके बाबजूद विमान का खराब होना सोची समझी साजिश है. पीएम के विमान की उड़ान भरने के बाद ही अन्य नेताओं की उड़ान भर पाई.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+