Jharkhand Assembly Election 2024: दूसरे चरण में दागी और अपराधी उम्मीदवारों की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़िए डिटेल रिपोर्ट


रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. लेकिन इससे पहले ही एडीआर की रिर्पोट में बड़ा खुलासा हुआ है. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के 528 उम्मीदवारों में से 148 उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि122 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं महिला पर अत्याचार के मामले 12 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं. तीन उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं, जबकि 34 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
बताते चलें कि दूसरे चरण के 528 प्रत्याशियों में 472 पुरुष, 55 महिला प्रत्याशी और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी मैदान में है. वहीं, पार्टियों कि बात करें तो 73 प्रत्याशी नेशनल, 28 प्रत्याशी झारखंड के पंजीकृत क्षेत्रीय दल (Registered Regional Party), 34 प्रत्याशी झारखंड से बाहर पंजीकृत क्षेत्रीय दल, 136 प्रत्याशी आरयूपीपी और 257 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.
5 करोड़ से अधिक की संपत्ति 38 उम्मीदवारों के पास
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 38 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 42 उम्मीदवारों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 130 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 176 उम्मीदवारों के पास 10 से 50 लाख रुपये की संपत्ति है. 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 136 है.
भाजपा के 23 उम्मीदवार हैं करोड़पति
दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा के 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं. झामुमो के 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 10, आजसू के 5, बसपा के 4 और राजद के 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
दूसरे चरण में एक उम्मीदवार निरक्षर
दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में एक निरक्षर, 34 साक्षर, चार पांचवीं पास, 36 आठवीं पास, 91 दसवीं पास, 116 बारहवीं पास, 127 स्नातक, 29 स्नातक पेशेवर, 73 पीजी पास, पांच डॉक्टरेट और छह डिप्लोमा धारक हैं.
55 महिला उम्मीदवार भी हैं मैदान में
दूसरे चरण के चुनाव में 55 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 220 उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच है, जबकि 238 उम्मीदवारों की आयु सीमा 41 से 60 वर्ष के बीच है. वहीं 64 उम्मीदवारों की आयु सीमा 61 से 80 वर्ष के बीच है.
4+