रांची(RANCHI): सोमवार सात नवंबर को एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ये फैसला देगा. झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर कर शिव शंकर शर्मा की जांच को चुनौती देते हुए इसकी मेंटनेबिलिटी पर सवाल खड़ा किया था. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार के स्पेशल लीव पिटीशन पर फैसला सुरक्षित रखा था और हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगा दी थी.
याचिकाकर्ता यानी शिव शंकर शर्मा ने अवैध खनन का मामला उठाया है
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच झारखंड सरकार के स्पेशल लीव पिटीशन पर फैसला सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला से बहुत कुछ स्पष्ट होगा मुख्यमंत्री से भी जुड़ा यह महत्वपूर्ण मामला काफी गंभीर प्रकृति का है. इसमें याचिकाकर्ता यानी शिव शंकर शर्मा ने अवैध खनन का मामला उठाया है. झारखंड हाई कोर्ट इसे मेंटेनेबल मानकर सुनवाई शुरू कर चुका था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई रोक दी गई थी.
4+