धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित संजय सिंह हत्याकांड में अभियोजन साक्ष्य शनिवार को बंद हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाती पप्पू सिंह को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इस मामले की सुनवाई शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई. अदालत ने अभियोजन साक्ष्य बंद कर आरोपी का सफाई बयान दर्ज करने के लिए अगली तारीख 7 नवंबर मुकर्रर की है. अदालत में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाती रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह हाजिर नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया. बता दें कि 27 मई 1996 को धनबाद के एसपी कोठी के समीप अपराधियों ने गोली मारकर संजय सिंह की हत्या कर दी थी. उस समय धनबाद के एसपी सुनील कुमार थे. धनबाद और बैंक मोड़ के इंस्पेक्टर एसपी कोठी में ही मौजूद थे. गोली चलने की सूचना पर सभी बाहर निकले. संजय सिंह को तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उस समय दिवंगत कोयला कारोबारी सुरेश सिंह को हिरासत में लिया था. संजय सिंह, सुरेश सिंह और पप्पू सिंह के साथ लाल रंग की NE गाड़ी पर सवार थे कि हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+