जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से लोग परेशान है, सैकड़ों लोगों की जान चली गई, करोड़ों का नुकसान हो गया, कई गाड़ियां बाढ़ में बह गई, तो दूसरी तरफ झारखंड में बारिश नहीं होने से नदी सुखी हुई है. जमशेदपुर शहर की बात करें तो शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा और खरकाई नदी पूरी तरह से सूख गई है. और आसपास के बच्चों ने नदी को ही स्टेडियम में तब्दील कर दिया है.
खेल का मैदान बनी नदियां
नदी अब बच्चों के लिए फुटबॉल क्रिकेट और वॉलीबॉल का मैदान बन गया है. रोजाना 300 बच्चे प्रतिदिन खरकाई नदी में फुटबॉल क्रिकेट वॉलीबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं. नदी के बीचो-बीच दिन भर मैच हो रहा है. जबकि 2022 में आज के दिनों में यहां नदी खतरे के निशान से 3 फिट ऊपर बह रही थी. जो नदी कल तक दुसरों की प्यास बुझाती थी, आज खुद बूंद-बूंद पानी की प्यासी है.
पिछले साल बाढ़, तो इस साल सूखी है नदियां
इन सभी चीजों को देखकर ये लगता है कि जमशेदपुर में कभी भी पानी को लेकर गृह युद्ध हो सकता है. अब तक बारिश 45% बारिश कम हुई है. वहीं नदियों में खेल रहे बच्चों का कहना है कि इस बार बारिश काफी लेट से हो रही है. जिसकी वजह से हमें खेलने का मौका मिल रहा है. पिछले साल की बात करें, तो इस समय पूरा नदी उफान पर थी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+