गोड्डा कॉलेज में शुरू होगी पीजी में संथाली विषय की पढ़ाई, MBA के सिलेब्स में हुआ बदलाव, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय

दुमका (DUMKA): शनिवार को दुमका के दिग्घी स्थित SKMU सभागार में कुलपति प्रो विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में राजभवन द्वारा अनुमोदित कुल चार एजेंडों पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए. बैठक में एमबीए विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा संशोधित सिलेबस को मंजूरी दी गई. करीब आठ वर्ष बाद एमबीए कोर्स के सिलेबस में संशोधन किया गया, जिसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 2017 में एमबीए कोर्स की शुरुआत के बाद से अब तक सिलेबस में कोई संशोधन नहीं किया गया था. सिलेबस संशोधन के लिए एमबीए विभाग में बोर्ड ऑफ स्टडीज की कई बैठकें बाह्य विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित की गयी थी. बैठक में एकेडमिक काउंसिल द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई.
इसके अलावा गोड्डा कॉलेज में पीजी में संथाली विषय की पढ़ाई शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. लंबे समय से छात्र गोड्डा कॉलेज में संथाली विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. गोड्डा कॉलेज में सत्र 2025-27 से संथाली विषय में पीजी कोर्स शुरू किया जाएगा. मालूम हो कि गोड्डा कॉलेज में संथाली विषय में यूजी की पढ़ाई पहले से चल रही है. बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत तैयार छह कॉमन कोर्स के सिलेबस को मंजूरी दी गई, साथ ही यूजी सत्र 2024-28 के रजिस्ट्रेशन को भी अनुमोदित किया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+