देश के 19 तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट़स आज धनबाद में जुटे, जानिये आईएसएम में क्या करेंगे ये रिसर्च


धनबाद (DHANBAD): देश के 19 तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट़स आज धनबाद में जुटे हैं. इनमें 69 छात्र और 44 छात्राएं हैं. धनबाद के आईआईटी (आईएसएम) के सेंट्रल लाइब्रेरी हॉल में 36 घंटे तक रिसर्च करेंगे. श्रम व नियोजन मंत्रालय की परेशानियों का सॉफ्टवेयर के रूप में समाधान खोजेंगे. इस अभियान का नाम दिया गया है स्मार्ट इंडिया हैकथॉन. जिन समस्याओं का उन्हें समाधान खोजना है, उनमें मशीनरी गाइडेंस सिस्टम (मजदूरों के दावे और जरूरतों के लिए कोई तरीका ), रोजगार ट्रैकिंग और इसे जानने की क्षमता प्रणाली, संगठित क्षेत्र में रोजगार ट्रैकिंग और पता लगाने की योग्यता प्रणाली, प्रवासी मजदूर के साथ बचाए गए बाल मजदूर के लिए नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म का समाधान शामिल है.

देश के 75 सेंटरों पर एक साथ शुरू हुआ
बता दे कि देश के 75 सेंटरों पर आज एक साथ यह शुरू हुआ है. इसकी शुरुआत 25 अगस्त की सुबह 9:30 बजे हो गई, जानकारी के अनुसार एक टीम में 6 छात्र-छात्राएं हैं. किसी भी टीम में न्यूनतम एक छात्रा जरूरी है. दो-दो मेंटर भी टीम के साथ होंगे. आई आई टी (आई एस एम) में यह पांचवा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन है. इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम के पिछले विजेता भी इसमें मौजूद है .

36 घंटे के दौरान उन्हें नाश्ता भोजन समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. यहां तक कि बीच-बीच में वह इंडोर गेम भी खेल सकते हैं.आईआईटी प्रबंधन के अनुसार यह कार्यक्रम धनबाद में होना गर्व की बात है. देश के विभिन्न भागों के छात्र-छात्राएं धनबाद को जानेंगे , इससे इनोवेशन कल्चर डेवलप होगा. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो छात्रों को दैनिक जीवन आनेवाली समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है.
4+