नियोजन नीति में फंसे हेमंत ने खेला सरना कार्ड! देखिये नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से आये लाखों सरनाधर्मियों ने कैसे राजधानी रांची में जमाया डेरा

यहां हम बता दें कि आज भी सरना धर्मलंबियों ने बड़ी संख्या में राजधानी रांची में प्रर्दशन कर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की है,  इस महारैली में सिर्फ झारखंड के ही नहीं बल्कि दावा किया जा रहा है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य के साथ ही बड़ी संख्या में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से सरना धर्मलंबियों ने हिस्सा लिया है. माना जा रहा है कि सरनाधर्मियों की यह भीड़ हेमंत सरकार को राहत प्रदान कर सकती है, वह एक बार फिर से भाजपा पर हमलावर हो सकती है, क्योंकि भाजपा यह कहकर इस मामले को टाल नहीं सकती, कि उसने इसका समर्थन किया है, क्योंकि केन्द्र भी उसी की सरकार है, और इसे वहां से पास करवाना भी उसी की जिम्मेवारी है

नियोजन नीति में फंसे हेमंत ने खेला सरना कार्ड! देखिये नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से आये लाखों सरनाधर्मियों ने कैसे राजधानी रांची में जमाया डेरा