धनबाद(DHANBAD): शनिवार की देर रात को धनबाद के केंदुआ में बमों का विस्फोट किया गया. इससे जुड़ा यह विडिओ वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल विडिओ की पुष्टि The Newspost नहीं करता लेकिन रविवार को पुलिस की सक्रियता बता रही है कि मामला गंभीर है. एक के बाद एक तीन बम फोड़े गए है. इसके बाद तो इलाके में दहशत फैल गया. पुलिस भी भागी -भागी पहुंची, घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि बमों की टेस्टिंग की गई है. कही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं है. हालांकि पुलिस सजग और चौकस हो गई है. रविवार को लाइन से भी पुलिस बल बुलाकर चौकसी बढ़ा दी गई है. देखना है आगे पुलिस की क्या कार्रवाई होती है.
होली के दिन भी यहां बमबाजी और फायरिंग की घटना हुई थी
होली के दिन भी यहां बमबाजी और फायरिंग की घटना हुई थी. उस दिन भी इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था. अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को निशाने पर लिया था. उनका आरोप था कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस सोई पड़ी है. सवाल किया था कि क्या लाशें से गिरने के बाद ही पुलिस जागेगी. शनिवार की रात किसने बमबाजी की, क्यों किया गया, यह तो अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. लेकिन इलाके के लोग भयाक्रांत हैं, दहशत में है और पुलिस के खिलाफ आक्रोशित भी है. लोग बताते हैं कि की केंदुआ खटीक पट्टी और बासुदेवपुर खटाल वालो के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.
लगातार हो रही है फायरिंग और बम बाजी की घटनाएं
इस विवाद में पहले भी कई बार मारपीट और बमबाजी की घटनाएं हो चुकी है. होली के दिन भी बमबाजी के पीछे यही विवाद लोग बताते है. शनिवार की रात बमबाजी भी क्या इसी में से किसी गुट की है अथवा कोई बाहरी तत्व बमबाजी कर दहशद फैलाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. कोयलांचल में फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं आम हो गई है. अपनी दबंगई, ताकत दिखाने के लिए कभी भी, कहीं भी बम फोड़ दिए जा रहे है. आखिर हथियार और गोले ऐसा करने वालों के पास कहां से पहुंचते हैं,यह जांच का विषय है. कोयलांचल में फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से ऐसा नहीं लगता कि पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करने के मूड में है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+