रांची(Ranchi): झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन के फुल मूड में है. इसके लिए बड़ी रणनीति बनी है. झारखंड सरकार की कमियों को जनता के साथ उठाने का कार्यक्रम बनाया गया है. उसका दायित्व मोर्चा को दिया गया है.
जानिए आंदोलन के बारे में क्या बनी है रणनीति
भारतीय जनता पार्टी राज्य की हेमंत सरकार के दौरान महिलाओं के साथ हुई. आपराधिक घटनाओं को अक्सर उठाती रहती है. इधर इसे आंदोलन के रूप में शुरू किया गया. सभी जिलों में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 7 अगस्त से शुरू हुआ है. 7 अगस्त को बोकारो, लातेहार और सरायकेला खरसावां के जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राज्य सरकार को महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर रोक लगाने में विफलता का आरोप लगाया जा रहा है. रांची में महिला मोर्चा का बड़ा आंदोलन 14 अगस्त को होगा. इस कार्यक्रम में भी भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का कार्यक्रम निर्धारित
भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा भी युवाओं की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहा है. प्रत्येक जिले में युवा मोर्चा प्रदर्शन करेगा. 23 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रमुख नेता रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस हेमंत सरकार को अब जनता ही है.
भाजपा नेता की अगस्त का महीना आंदोलन का होगा
झारखंड भाजपा नेता किया है कि अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारी-बारी से झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा. धरना, प्रदर्शन और उनकी लिस्ट निकल जाएंगे.
4+