Strange But True : बंगाल के कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने क्लास में ही छात्र से किया विवाह, आगे क्या हुआ, पढ़िए डिटेल्स में

धनबाद(DHANBAD) : बंगाल के एक कॉलेज में वरिष्ठ महिला प्रोफेसर ने क्लास में ही छात्र से विवाह कर लिया. यह घटना तीन-चार दिन पहले की है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद तो हंगामा मच गया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में यह सब हुआ है. इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. शादी करने वाली प्रोफेसर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. हालांकि प्रोफेसर ने दावा किया है कि यह एक नाटक था, जो उनकी कक्षा का हिस्सा था. टीचर मनोविज्ञान विभाग में पढ़ाती है. वीडियो में दुल्हन की तरह सजी प्रोफेसर और प्रथम वर्ष के छात्र को कक्षा में सिंदूरदान और हिंदू बंगाली विवाह की विभिन्न रश्म निभाते हुए दिखाया गया है. जब वीडियो वायरल हुआ तो आक्रोश भड़क उठा. विश्वविद्यालय ने तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है.
इस शादी के गवाह यूनिवर्सिटी के कई प्रोफ़ेसर भी बने है
बताया जा रहा है कि इस शादी के गवाह यूनिवर्सिटी के कुछ अन्य प्रोफेसर भी बने है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि छात्र और प्रोफेसर कैसे एक दूसरे को माला पहना रहे हैं और फिर छात्र मांग भरता है. सोशल मीडिया में अपलोड होते ही इस घटना की तस्वीर और वीडियो वायरल होने लगी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ . वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच बैठा दी है. यह भी बताया जा रहा है कि घटना के बाद से छात्र लापता है. छात्रों की माने तो महिला प्रोफेसर इस शादी के लिए घर से तैयार होकर आई थी. वह लाल और हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी और उनके हाथों में रजनीगंधा व गुलाब के फूलों की माला थी. इस दौरान छात्र ने अपने कंधे पर एक साल ले रखी थी. इसी साल के एक छोर से महिला प्रोफेसर का गठबंधन भी हुआ था. छात्रों ने बताया कि घटना के बाद से छात्र लापता है.
प्रोफेसर का दावा-वह एक साइको ड्रामा का प्रदर्शन था
हालांकि प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कहा है कि वह एक साइको ड्रामा का प्रदर्शन था. जो इनकी कक्षा का हिस्सा था. वास्तविक नहीं था, वीडियो इन हाउस डॉक्यूमेंटेशन के लिए शूट किया गया था. लेकिन विभाग की छवि को खराब करने के लिए लीक किया गया है. अधिकारियों ने प्रोफेसर को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर जाने के लिए कहा है. महिला प्रोफेसर ने कार्यवाहक कुलपति से कहा है कि यह उनके विषय का एक प्रदर्शन का हिस्सा था. वीडियो बाहरी प्रसारण के लिए नहीं था. प्रोफेसर का कहना है कि यह कोई अनुचित व्यवहार नहीं था. कोई अनैतिक आचरण भी नहीं था और यह पूरी तरह से एक शैक्षणिक परियोजना थी. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, छात्र को भी कक्षाओं में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है. हालांकि उसके बाद से छात्र कहीं लापता हो गया है. बहरहाल, सच्चाई क्या है, यह तो जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी, लेकिन तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+