TNP DESK: जुडको के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन को अभी ताजा निर्देश दिए गए हैं.राज्य मुख्यालय से निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जाए. इसी कड़ी में कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत गुमो खरीटांड़ में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होना है. लेकिन यहां पर ग्रामीण विरोध में खड़े हो गए. प्रशासन की टीम का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया.
जमीन मापी करने गई प्रशासन की टीम पर पथराव के बारे में जानिए
तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो खरीटांड़ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की योजना 3 साल पहले से ही बनी हुई है. इसको लेकर तिलैया अंचल में जमीन चिन्हित कर ली गई थी. मापी करने के लिए अंचलाधिकारी हलदर शेट्टी के नेतृत्व में अमीन और अन्य लोग गांव पहुंचे. साथ में स्थानीय थाना की पुलिस भी
मौजूद थी. लेकिन ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां पर आकर मापी का विरोध करने लगे अंचलाधिकारी की गाड़ी को घेर लिया. पत्थरबाजी भी होने लगी. परिणाम स्वरूप अंचल अधिकारी के नेतृत्व में गई टीम वापस लौट आई.
क्या कहना है उपायुक्त मेघा भारद्वाज का
कोडरमा और तिलैया के लिए यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है. पेयजलापूर्ति की समस्या का समाधान के लिए जुडको कि यह योजना लगभग 4 साल पहले ही स्वीकृत हुई थी. उपयुक्त मेघा भारद्वाज का कहना है कि ग्रामीणों को फिर से समझाया जाएगा. वैसे पहले भी ग्रामीणों को योजना के विषय में जानकारी देते हुए उनसे सहमति ले ली गई थी लेकिन एक बार फिर से उनका विरोध हो रहा है तो इसका समाधान आपसी बातचीत से किया जाएगा.
4+