साहिबगंज में भी विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल, जानिए कहां हुआ उपद्रव


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी और आगजनी की घटना की गई इस कारण से वहां तनाव उत्पन्न हो गया है. ताजा घटना संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज का है.यहां विसर्जन जुलूस पर उपद्रवियों ने पथराव किया है. मालूम हो कि मां चैती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं का जुलूस रसूलपुर दहला के रास्ते गुजर रहा था.
इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिस कारण से वहां अफरा-तफरी मच गई. वाहनों को भी फूंक डाला गया. पथराव के दौरान कई श्रद्धालुओं को भी चोट लगी है इसके अलावा कई पुलिसकर्मी और एसडीपीओ राजेंद्र दुबे भी घायल हुए हैं.
साहिबगंज जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव घटना के तुरंत बाद पहुंचे और स्थिति को सामान्य कराने का प्रयास किया. उपायुक्त के अनुसार विसर्जन जुलूस के दौरान रसूलपुर दहला में कुछ उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी की. उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. ताजा वीडियो फुटेज के अनुसार कुछ घरों की छत से पत्थरबाजी होते देखी जा सकती है. विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है इस स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन तनाव बरकरार है.
4+