रांची(RANCHI )- संयुक्त बिहार में भाजपा के अध्यक्ष रहे और गुजरात के राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण पिछले 15 अगस्त को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल नारायण ने किया था.अनावरण कार्यक्रम से पूर्व भी अजय तिर्की के नेतृत्व वाले संगठन ने इसका विरोध किया था.शुक्रवार को कुछ लोग वहां पहुंचकर कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को प्लास्टिक से ढंक दिया. इस घटना की खबर पाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी आकर्षित हुए. शाम में जगन्नाथपुर थाना पुलिस के पास जाकर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक डेलिगेशन जगन्नाथपुर थाना पहुंचा वहां पंकज कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
पुलिस थाना में आवेदन देकर इस तरह का काम करने के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सुदेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करें और दोषियों पर कार्रवाई भी करे.
4+