रांची(RANCHI): - राज्य मनरेगा परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिषद के अध्यक्ष के नाते बैठक में शामिल होंगे.
जानिए क्या कुछ होगा एजेंडा
झारखंड राज्य मनरेगा परिषद की बैठक 6 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में बुलाई गई है.दोपहर 1 यह बैठक सभागार में होगी. उपाध्यक्ष के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बैठक में शिरकत करेंगे. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह परिषद के सदस्य हैं. इनके अलावा ग्रामीण विकास सचिव, मनरेगा आयुक्त, जिलों के उप विकास आयुक्त सदस्य के रूप में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. मनरेगा योजना से जुड़े श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में नीतिगत फैसले, योजना में बरती गई अनियमितता पर, सामाजिक अंकेक्षण कार्य की चर्चा के अतिरिक्त अनेक विषयों पर चर्चा होगी. परिषद की पूर्व में लिए गए निर्णय की भी समीक्षा की जाएगी.
4+