रांची(RANCHI): हेमंत कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और मुहर लगेगी. बैठक में कई विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे. शिक्षा, ग्रामीण विकास, कार्मिक, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े प्रस्ताव बैठक में आएंगे. कुछ महत्वपूर्ण घोषणा भी हो सकती है.
जानिए कब होनी है कैबिनेट की बैठक
झारखंड सरकार के संबंधित विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 11 जुलाई दिन मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. अपराह्न 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव आ सकते हैं. इस बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश ठाकुर, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समित सभी मंत्री हिस्सा लेंगे. मंत्री बनने के बाद पहली बार दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी भी कैबिनेट की इस बैठक में हिस्सा लेंगी.
4+