देवघर (DEOGHAR): पुलिस कर्मियों के फिटनेस को लेकर देवघर के कुमैठा स्टेडियम में आज से तीन दिवसीय संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा,जामताड़ा, दुमका और देवघर जिलों से 240 महिला और पुरूष पुलिसकर्मी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया. मार्च पास्ट से शुरू होकर दौड़ के बाद पहला दिन का समापन हुआ.आज आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी महिला और पुरूष खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर देवघर, दुमका,गोड्डा, जामताड़ा के एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रमंडल स्तरीय टीम के लिए होगा.
खेलकूद पुलिस का अभिन्न अंग-डीआईजी
पुलिस मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए खेलकूद जरूरी है. संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया की खेलकूद पुलिस का अभिन्न अंग है. पुलिसकर्मियों की कमी है नही तो खेलकूद के हर क्षेत्र में पुलिस हमेशा से आगे रही है. उम्मीद की जा रही है जल्द ही पुलिस कर्मियों की कमी दूर होगी और खेलकूद ही नही हर क्षेत्र में झारखंड पुलिस का परचम लहरेगा.
संताल परगना के पुलिस खिलाड़ियों से राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदशर्न की उम्मीद
खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर देवघर पहुँचे संताल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर टीम गठन करने के लिए हो रहा है. जिसमे संताल परगना के सभी जिलों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.डीआईजी ने उम्मीद जताई है कि राज्यस्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में संताल परगना पुलिस टीम का परचम ही नही लहरेगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य का नाम रौशन भी होगा.इन्होंने बताया की संताल परगना के खासकर दुमका की कबड्डी टीम नेशनल चैंपियनशिप भी जीतकर राज्य का मान बढ़ाया था.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+