रांची(RANCHI): झारखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को कई बड़ी सौगात दी है. इस योजना में मंदी की मार झेल रहे कारोबार को बढ़ाने की दिशा में एक अच्छी पहल की है. सरकार ने स्टार्टअप पॉलिसी 2023 के तहत अब व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हर माह 15 हज़ार देने की शुरुआत कर रही है. इस ख़बर में जानिए की कैसे इस का लाभ उठा सकेंगे.
इस नीति के तहत रजिस्टर्ड स्टार्टअप को एक वर्ष के लिए हर माह 15 हजार रुपये सहायता के रूप में सरकार देगी. इसके अलावा सरकार महिलाओं,SC/ST, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग के लिए दो हजार अतिरिक्त राशि देगी. वहीं जो उद्यम को बढ़ावा देता है या खुद के साथ लोगों को रोजगार देने का काम करता है, उसे सरकार 10 लाख रुपए के साथ अतिरिक्त सहयोग भी महैया कराएगी. इस स्टार्टअप पॉलिसी के तहत राज्य सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए एक बढ़ी पहल कर रही है. इसके पीछे का एक बड़ी सोच है कि झारखंड उद्यम के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े.और देश में अपनी एक अलग पहचान बना सके.
यह भी पढ़े
पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! काफिले के आगे आई महिला,पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+