जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर मानगो के स्वर्णरेखा नदी के छोटे ब्रिज पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, युवक की बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद घायल युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि युवक मानगो के आजाद बस्ती का निवासी था. किसी जरूरी काम से वह अपने घर से साकची जा रहा था. लेकिन तेज रफ्तार में होने के कारण युवक की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और युवक की मौत अस्पताल में हो गई. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+