बोकारो (BOKARO): बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग NH 23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा के पास टेम्पो को तेज़ रफ़्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं टेम्पो सवार एक यात्री घायल हो गया. घायल यात्री का पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर पेटरवार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया और थाना प्रभारी विनय कुमार घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया.
मिलेगा एक लाख का मुआवजा
बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा. इसके तहत मृतक के आश्रितों को 1लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार कि टेम्पू उतासारा के पास सड़क किनारे रोक कर यात्रियों से भाड़ा वसूली कर रहा था. उसी समय तेज़ रफ़्तार से आ रही बालाजी नामक यात्री बस टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें उतासारा निवासी 32 वर्षीय महिला यात्री खेमन्ती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक महिला अपने बच्चे के साथ मायके मनसा पूजा में गई हुई थी. वही से वापस गांव पेटरवार में टेम्पो पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रही थी. जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+