प्राथमिक शिक्षक संघ के तीसरे सम्मेलन में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर की गई चर्चा


जामताड़ा ( JAMTARA) - अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षा संघ का तीसरा सम्मेलन जामताड़ा दुलिडीह नगर भवन में हुआ. जहां "गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा" विषय पर चर्चा हुई. जिसमें उपायुक्त, एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं प्रदेश के 15 जिलों के संघ सचिव और अध्यक्षों ने भाग लिया.
शिक्षा में सुधार की जरूरत
अपने संबोधन में उपायुक्त ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए बड़ी सुधार का जहां वकालत किया. वहीं जामताड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेहतर प्रयास के लिए शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने इसके लिए छात्र, शिक्षक, अभिभावक सहित समाजिक कार्यकर्ताओं को सहयोग देने का आह्वान किया है. इसे शिक्षक नेताओं ने संबोधित करते हुए मौलिक समस्याओं का जिक्र कर सरकारी कार्यों में बे वजह व्यस्त करवाने से छुटकारा देने की वकालत की है. ऐसा कर शिक्षा के क्षेत्र में हम प्राईवेट सेक्टरों को जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दें सकेंगे। यानी गरीबों के बच्चे को भी बेहतरीन पठन पाठन का अवसर मिलेगा।
रिपोर्ट - आर पी सिंह जामताड़ा
4+