लोहरदगा(LOHARDAGA): सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की नोक झोंक हुई. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा. लेकिन ग्रामीण सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. पिता पुत्र के शव को सड़क पर ही रख कर बैठे हुए थे. बाद में वरीय अधिकारियों के समझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही सड़क जाम हटाया गया है. ग्रामीण चालक की गिरफ़्तारी के साथ मुआवजा की मांग कर रहे थे.
कुडू लोहरदगा मुख्य पथ जाम
बता दे कि घटना कुडु लोहरदगा मुख्य पथ की है. देर शाम पिता अपने बेटे के लिए कुछ समान खरीद कर साइकिल पर घर लौट रहे थे. तभी तेज तरफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवाल पिता पुत्र को कुचलते हुए निकल गया. जहां पिता की मौत मौके पर हो गई जबकि पुत्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुडू लोहरदगा मुख्य पथ जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश में लगी.
पथराव में पुलिस कर्मी घायल
इधर हादसे से गुस्साए लोगों ने कुडू लोहरदगा एनएच 143 को जाम कर दिया. जाम हटाने के दौरान ग्रामीण और पुलिस में झड़प भी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया.इस पथराव में सीईओ प्रवीण सिंह थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह और सिपाही विजय राणा को चोट लगी है. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर भी लाठी चार्ज कर खदेड़ने का प्रयाश किया. फिलहाल परिजन अज्ञात ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे है. मौके पर पहुंचे एसडीओ अरविन्द कुमार लाल ने कहा की पुरे मामले की जांच की जा रही है, और पूरे मामले पर कार्रवाई करने की बात भी कही.
4+