मारपीट के दौरान फेंका तेजाब, किशोरी समेत परिवार के चार सदस्य जख्मी, एक गिरफ्तार


दुमका (DUMKA): जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरडाहा गाँव में आपसी विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर तेज़ाब से हमला कर दिया गया. इस घटना में एक किशोरी, उसका भाई और माता-पिता झुलस गये. दोनों तरफ से अलग-अलग मामला सरैयाहाट थाना में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दोनों तरफ से अलग-अलग मामला थाना में किया गया दर्ज
एक पक्ष के निरंजन यादव ने अपने दिये आवेदन में बताया है कि गाँव के ही मुन्ना साह, खुसबू देवी और गुली साह ने 31 मार्च की शाम करीब 7 बजे हथियार और तेज़ाब से उसकी बेटी को जान से मारने के लिए हमला कर दिया. ज़ब उसकी बेटी खुशबू कुमारी ने चिल्लाना शुरू किया तो उसके बचाव में आई उसकी पत्नी शांति देवी, बेटे सुजीत कुमार और उसपर भी आरोपियों ने तेज़ाब डालना शुरू कर दिया जिसकी वजह से उसकी बेटी के साथ साथ वे लोग भी बुरी तरह झूलस गये. किसी तरह से उनलोगो ने जान बचाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जबकि दूसरे पक्ष के फाल्गुनी साह ने अपने आवेदन में बताया है कि उसका भाई मुन्ना और भाभी खुसबू ज़ब घर पर थे तभी निरंजन यादव, अजित यादव और सुजीत यादव ने मुन्ना साह और सोमनाथ साह पर लाठी से प्रहार कर दिया जिसकी वजह से उसके भाई का सिर फट गया जबकि इस हमले में उसकी माँ का एक हाथ टूट गया. आवेदन में यह भी बताया गया है कि निरंजन यादव हाथ में पिस्टल लेकर उसके भाई के छाती पर चढ़ गया और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी करने लगा. बहरहाल तेजाब का खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद तेजाब से हमला करना बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. थाना प्रभारी बिनय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को गाँव भेज दोनों पक्षो के घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया. घटना को लेकर पीड़ित निरंजन यादव और दूसरे पक्ष फाल्गुनी कुमार के बयान पर अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि तेजाब की खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंध है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+