धनबाद : बबलू हत्याकांड जांच में आई तेजी, आरोपियों के मोबाइल लोकेशन सहित फुटेज की हो रही जांच


धनबाद(DHANBAD): नया बाजार के शहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू हत्याकांड की जांच तेज हो गई है. बबलू के पिता के बयान पर पार्टनर पप्पू मंडल सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच जानकारी मिली है कि पप्पू मंडल परिवार सहित कहीं बाहर चला गया है. उसके आवासीय परिसर में उसके भाई और उनके परिवार के लोग हैं. यह लोग पप्पू से अलग रहते हैं. उधर, इस मामले में सरेंडर किए अनिल यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अनिल ने बयान दिया था कि पिस्टल की लेनदेन में गोली चली, जिससे पप्पू की मौत हो गई.
किसने और क्यों उतारा सीसीटीवी जानिए पुलिस कैसे पहुंचेगी हत्यारे तक
पुलिस ने अनिल के थाने में सरेंडर करने के बाद इस हत्या को एक दुर्घटना बता दिया था. इसके बाद नया बाजार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले की गहनता से जांच होगी और दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा. इस बीच यह भी चर्चा है कि विकास नगर स्थित पप्पू मंडल के ऑफिस में ही लिट्टी मुर्गा की पार्टी रखी गई थी. पार्टी में बबलू के साथ अन्य भी थे. पुलिस आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए सभी लोगों का मोबाइल लोकेशन जांचने का काम शुरू कर दिया है. विकासनगर आने जाने वाली सड़क के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि पप्पू मंडल के घर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को किसने और क्यों खोला.
क्या पैसे के लेनदेन को लेकर हुई हत्या
इधर बबलू के पिता का कहना है कि उनका बेटा अपराधी नहीं था, वह पिस्टल लेकर नहीं चलता था. जिस गाड़ी में गोली चलने की बात पुलिस बता रही है, वह भी संदेहास्पद है, क्योंकि गाड़ी देखने से ऐसा नहीं लगता है कि गाड़ी में गोली चली है. पुलिस ने सोमवार की शाम बताया था कि बबलू की हत्या नहीं की गई है बल्कि एक दुर्घटना है. लेकिन घरवाले और बबलू को जानने वाले इसे मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि बबलू व्यवसाय में पैसा लगाया था और पैसा मांग रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर पैसा पचा लेने की कोशिश की गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+