धनबाद(DHANBAD) | रफ्तार का कहर धनबाद में लगातार लोगों की जानें ले रहा है. शनिवार की देर रात को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर पुल पर एक परिवार का सहारा छिन गया. इसके बाद तो यह परिवार बेसहारा हो गया है. पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. बराकर ओवरब्रिज पर शनिवार की रात रफ़्तार ने एक परिवार के बूढ़े की लाठी छीन ली. इस घटना के बाद लोग अक्रोशित भी हैं और मर्माहत भी. मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत की है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है. जानकारी के अनुसार बराकर ओवरब्रिज पर रात लगभग 10 बजे स्विफ्ट कार ने मोटरसाइकिल चालक को धक्का मार दिया. उसके बाद बाइक चालक वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बराकर के आस्था अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पिता अजय सिंह ने चिरकुंडा थाना प्रभारी से की है शिकायत
मृतक के पिता अजय सिंह ने चिरकुंडा थाना प्रभारी को लिखकर दिया है कि 14 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे मेरा पुत्र अनीश कुमार, उम्र लगभग 21 वर्ष अपने घर गोपालपुरा आ रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा चिरकुंडा की तरफ से बराकर की ओर जाने वाली कार ने उसे धक्का मार दिया. कार में पांच लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बराकर के आस्था अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने चिरकुंडा थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. इस दुर्घटना के बाद पिता का रो रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि अभी एक लड़की शादी करने को बची है. वह बीमार रहते है. इस वजह से कहीं जा नहीं सकते. लड़का कमा रहा था लेकिन ईश्वर ने उसे भी छीन लिया. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+