जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दुर्गा पूजा का आगाज आज यानी 15 अक्टूबर से हो चुका है. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर में भी बंगला रीति-रिवाज से पुजा धूमधाम से की जा रही है. शुद्ध शहर में इसकी तैयारी को लेकर रौनक देखने को मिल रही है, शहर में एक से बढ़ कर एक पुजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा.
जमशेदपुर में मची दुर्गा पूजा की धूम
एग्रीको पूजा पंडाल की बात करें तो यहाँ हिमांचल के शिव मंदिर मे स्वरूप दिया जा रहा है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा, एग्रिको पूजा पंडाल के संगरक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास है. पूजा पंडाल को बंगाल से आये कारीगर मूर्त दे रहे है.इस पूजा पंडाल में जो माँ दुर्गा की प्रतिमा लग जायेगी वह रेशम की डोर से बनाई जा रही है. माँ की प्रतिमा दो दिनों के बाद टैलर से बंगाल से लाया जाएगा और एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल में विराजमान किया जाएगा जो कि भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा.
एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनकर तैयार
इसका उद्घाटन पंचमी के दिन किया जाएगा,जिसका उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. जिसके बाद आम लोगों के लिए पूजा पंडाल के पट को खोल दिया जाएगा. आप को बता दे कि जमशेदपुर में कुल 350 से अधिक पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जाता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+