रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को बुलाया गया है. सत्र को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे.खुद सुरक्षा की जिम्मेवारी रांची SSP संभालेंगे.विशेष सत्र को लेकर सभी राजनीति दल भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा है.भाजपा की सहयोगी आजसू 1932 और ओबीसी आरक्षण पर सरकार को समर्थन करेगा. वहीं भाजपा की ओर से अभी तक कोइ आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.विशेष सत्र में भी विपक्ष सरकार पर हमलावार दिखेगा.
22 वर्षों बाद 1932 आधारित स्थानीय नीति
विधानसभा से विधेयक पास होने के बाद यह राज्यपाल के पास जाएगा. लेकिन विधानसभा से विधेयक पास होते ही झारखंड में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. कैबिनेट से जैसे ही प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. उस समय भी झारखंड में जश्न का माहौल था. शहर से लेकर गांव तक आतिशबाजी हो रही थी.सभी लोग खुशी से झूम रहे थे. झारखंड मंत्रालय में भी रंग अबीर उड़ रहे थे. झारखंड गठन के बाद से ही 1932 खातियान की मांग उठ रही थी. 22 वर्षों कर बाद झारखंडी कौन है इसका पहचान 1932 तय किया गया है.
विपक्ष करेगा हंगामा
झारखंड विधानसभा विशेष सत्र में विपक्ष सरकार पर हमलावार दिखेगा. हाल ही केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई से राजनीति सरगर्मी तेज है. इसे लेकर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा.विपक्ष भले ही कोइ आधिकारिक बयान ना दे लेकिन नेता सदन में सरकार को घेरते हुए दिखेंगे. सदन में भ्रष्टाचार और विधि व्यवस्था के मामलों में सरकार को विपक्ष घेरेगा.
4+