महज 24 घंटे में चोरी की गाड़ी के साथ तीन चोर गिरफ्तार


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सोनारी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक चोर गैंग का खुलासा किया है और उसके गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी भी की गई है. इसकी जानकारी हेड क्वार्टर DSP कमल किशोर ने प्रेसवार्ता के जरिए दी.
3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्य को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हो गई है. गौतम कुमार उर्फ विशाल सिंह, एलएफ न्यू हॉउसिंग कॉलोनी आदित्यपुर सरायकेला- खरसावां का रहने वाला है. रोहित कुमार महतो उर्फ चंचल वर्ष पीएचडी कॉलोनी, आदित्यपुर थाना के पीछे का रहने वाला है. वहीं, तीसरा आरोपी सिद्धांत मिश्रा उर्फ पियुष मिश्रा साई अपार्टमेंट न्यू ले आउट एग्रिको सीतारामडेरा का रहने वाला है. डीएसपी ने बताया कि 29 जुलाई 2022 के रात्रि में मकान नंबर एम0-27 न्यू दलमा ब्यू कॉलोनी सातवा एक्सटेशन रोड सोनारी से मोटरसाइकिल जेएच05एस/7119 और 01 जुलाई 22 को मकान नंबर 206, रोड नंबर-4 न्यू नॉर्थ ले आउट सोनारी से बोलेरो नंबर जेएच 05CV/8311चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद उक्त दोनों चोरी से संबंधित मामले को दर्ज करने के बाद इसका अनुसंधान शुरु किया गया था.
24 घंटे के अंदर बरामद दोनों वाहन
मामला दर्ज होने के बाद वाहन की बरामदगी के लिए सिटी एसपी के. विजय शंकर ने टीम का गठन किया, जिसका प्रभारी हेड क्वार्टर डीएसपी कमल किशोर को बनाया गया. पुलिस ने गौतम कुमार उर्फ विशाल सिंह और रोहित कुमार महतो उर्फ चंचल को चोरी के नोटरसाईकिल JH055-7119 (सोनारी थाना कांड सं0 90 / 22) के साथ गिरफ्तार किया गया और मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया. वहीं, सिद्धांत मिश्रा उर्फ पीयूष मिश्रा को बोलेरो सं. JH05CV. 8311 के साथ गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त सिद्धांत मिश्रा पूर्व में भी मोटरसाइकिल से संबंधित कई कांडो में कदमा एवं अन्य थानों से जेल जा चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में डीएसपी कमल किशोर के अलावा अंजनी कुमार, थाना प्रभारी सोनारी, सुमित कुमार, रामदास मुर्मू व सोनारी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+