8 जुलाई को जेम पोर्टल के लिए होगा विशेष कार्यशाला का आयोजन, भाजपा महिला मोर्चा ने की बैठक


रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं लॉन्च की है. ऐसे कई योजनाओं का लाभ महिलायें उठा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है जेम पोर्टल. जो महिलाएं स्वरोजगार करती हैं, वैसे महिलाओं को बिना किसी बिचौलिए के पूरा भुगतान मिले, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इस योजना का प्रयोग और लाभ कैसे उठाना है, इसकी कार्यशाला आगामी 8 जुलाई को आयोजित होगी. जिसमें महिला समूह, महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे अपने अपने क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण दे.
भाजपा कार्यालय में हुई बैठक
आज इस संबंध में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई. बैठक का संचालन मंत्री विनीता कुमारी ने किया तथा समापन महामंत्री सीमा सिंह ने किया. बैठक में सरिता पांडेय, रेणुका मुर्मू, रेणु तिर्की, सुचिता सिंह, बबिता वर्मा, रेखा महतो, पिंकी खोया, लक्ष्मी कुमारी, अमिता भाटिया, नीलम चौधरी, सोनी हेमरोम, रंजिता सिंह उपस्थित रहीं.
4+