रांची(RANCHI): रांची के धुर्वा के रहनेवाले सुजीत मुंडा ब्लाइंड T- 20 वर्ल्ड कप के हिस्सा होंगे. सुजीत मुंडा का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. सुजीत पूर्व में भी ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए मैच खेल चुके हैं. पूर्व में भी सुजीत का प्रदर्शन शानदार रहा है. सुजीत ने 2014 में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. आठ वर्षों के मेहनत में सुजीत ने ऑलराउंडर के रूप में पहचान बना ली. सुजीत इन आठ वर्षों में कई द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय सीरीज भी खेल चुके हैं. अब सुजीत देश के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे.
सुजीत की प्रतिभा सभी के ताने पर आज पड़ रहे हैं भारी
सुजीत HEC के अस्थ्याई दो कमरे के घर में रहते हैं. सुजीत की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी अपनी प्रतिभा के दम पर कई बार विदेश की यात्रा भी कर चुके हैं. सुजीत के तीन भाई मजदूरी का कार्य करते हैं. परिवार के सभी सदस्यों से सुजीत के दृष्टिहीन होने के बावजूद भी हौसलों की उड़ान में कोई कसर नहीं छोड़ा है. परिवार ने हरसंभव सुजीत को आगे बढ़ाने क लिए मदद किया और दृष्टिहीन होने के ताने भी सुनने पड़े. सुजीत की प्रतिभा सभी के ताने पर आज भरी पड़ रहे हैं.
सुजीत की मां अब नहीं रही दुनिया में
माँ ने जितने भी ताने सुने सबका जवाब सुजीत आज अपनी कामयाबी से दे रहे हैं, लेकिन सुजीत की मां अभी इस दुनिया में नहीं हैं. सुजीत अपनी माँ को हमेशा याद करते हैं और कहते हैं कि काश आज हमारी माँ होती तो अपने बेटे की मेहनत और सफलता की राह पर चलते देखती तो खुश होती .सुजीत के एक दोस्त के द्वारा ब्लाइन्ड टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया जा रहा था. उस दौरान दोस्त ने ही सुजीत को क्रिकेट खेलने की सुझाव दी थी.
नेत्रहीन होने के बावजूद किया जा सकता है बहुत कुछ हासिल
वर्ष 2014 से 2017 तक झारखंड ब्लाइन्ड टीम के लिए सुजीत ने खेल और वर्ष 2018 में टीम इंडिया में शामिल हो गए. वर्ष 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेले और 2020 में भारत और पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए. त्रिपक्षीय सीरीज और दुबई में भारत पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए त्रिपक्षीय सीरीज के हिस्सा रहे. सुजीत को इन सब खेलों के बाद उनके अनुभव के अनुसार इन खेलों ने उन्हें पहचान दी और नेत्रहीन होने के बावजूद भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. यह हौसला सुजीत को इन्हीं खेलों में मिला और सुजीत अभी सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना शुरू कर दिए हैं.
4+