देवघर (DEOGHAR): कल 22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है. पूरे मास भर लाखों कांवरिया सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन कांवर यात्रा कर बाबाधाम पहुंचते है. इस दौरान कांवरिया की सेवा के लिए कई राजनीतिक दल, समाजसेवी, संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया जाता है. इस शिविर के माध्यम से कांवरियों को चिकित्सा, पेयजल, फलाहार, शर्बत इत्यादि सेवा प्रदान की जाती है. देवघर के विभिन्न जगहों पर सेवा शिविर शुरू कर दिया गया है.
SBI कर्मियों ने अपने वेतन से लगाया गया सेवा शिविर
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर द्वारा किया गया. यह सेवा शिविर विशेष रूप से श्रावण मास में आने वाले सभी देवतुल्य कांवरियों को समर्पित है. शिविर का उद्देश्य कांवरियों को शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, मौसमी फल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है. इन सेवाओं का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सभी कर्मियों द्वारा अपने वेतन से योगदान कर किया जा रहा है. यह सुविधाएं पूरे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, ताकि कांवरियों को किसी भी समय इनका लाभ मिल सके.इस शिविर का महत्व केवल सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों की निस्वार्थ सेवा भावना का एक प्रतीक है. भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा वर्षों से यह सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष हजारों कांवरियों को सुविधाएं प्राप्त होती हैं.
यूपी से आकर नंदी बम सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन
कावरिया पथ स्थित खिजुरिया भूत बंगला में हर वर्ष की भांति इसबार भी नंदी बम सेवा के द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 में कावरियों की निशुल्क सेवा के लिए शिविर लगाया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन आज नंदी बम सेवा शिविर के संचालक संजय कुमार पांडे उर्फ नंदी बम की माता कमला पांडे ने फीता काट कर किया. इसके पूर्व शिविर संचालक नंदी बम ने अपने परिवार सदस्य और सहयोगी के साथ कावरिया शिविर परिसर में बाबा बैद्यनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान कई ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत पूजन और संकल्प करवाकर पूजन संपन्न करवाया गया. इस मौके पर नंदी बम सेवा शिविर संचालक संजय कुमार पांडे उर्फ नंदी बम ने बताया कि यह निशुल्क कावरिया सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम आने वाले देवतुल्य कावरियों की सेवा के लिए लगाया गया है. यहां कावरियो की सेवा के लिए प्रसाद, भोजन, शरबत, विश्राम, पेयजल,सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है.साथ ही थके हारे कावरियों की थकावट दूर करने के लिए मशहूर गायक , कलाकरों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जाता है.
झामुमो के सेवा शिविर का मंत्री मिथलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय सिंह ने किया उद्घाटन
आज श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं दीपिका पांडे सिंह के द्वारा दुम्मा स्थित प्रवेश द्वार पर किया गया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा सेवा शिविर खिजुरिया में मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं दीपिका पांडे के द्वारा उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के द्वारा झारखंडवासियों के लिए जो विकास और रोजगार के लगातार प्रयास किए जा रहे है इसके लिए बाबा बैद्यनाथ से मैं कामना करता हूं कि झारखंडवासियों का हेमंत सोरेन को आशीर्वाद मिलता रहे और मुख्यमंत्री इसी प्रकार झारखंड के विकास के लिए निरंतर आगे कार्य करते रहें. इस शिविर में प्रतिदिन निःशुल्क फल, शर्बत वितरण की जाएगी साथ ही प्रत्येक सोमवार को हलवा अथवा फलाहारी जलेबी का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा कांवरियों के मनोरंजन का लिए बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन इस शिविर में किया जाएगा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+