खूंटी(KHUNTI): खूंटी के महादेव टोली में रविवार की शाम गैस रिसाव के कारण पूरे मकान में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं परिवार के चार लोगों की स्थिती गंभीर बताई जा रही है.
कैसे लगी घर में आग
बताया गया कि तीन दिन पहले पूरा परिवार हारासुकू में मंहजुट्ठी कार्यक्रम में गया था. वहां से सभी रविवार की शाम पांच बजे अपने घर वापस लौटे थे. घर आते ही उन्हें गैस से निकले रहे गंघ का एहसास हुआ. तब नीलू रसोई में गई और लाइट जलाकर देखने लगी, तभी अचानक चारों ओर आग की लपटें और धुएं का गुब्बार फैल गया औऱ इसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. घायलों में सिकंदर लाल, उसकी पत्नी नीलू, पुत्र सुमित(7), भतीजा शिवांश (5), ससुर सुरेश लाल और रिश्तेदार स्नेहा शामिल हैं. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए परिवार के चार सदस्यों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.
पड़ोसियों ने पाया आग पर काबू
पड़ोसियों ने बताया कि चिल्लाने की अवाज सुनकर जब घर के पास पहुंचे तो देखा की सिलंडर में आग लगी थी. तभी पड़ोसियों द्वारा दमकल और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई. लेकिन दमकल पहुंचने तक लोगों ने कंबल को पानी में डुबोकर सिलेंडर में लगी आग को बुझा लिया. जिसके बाद घायलों को ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
चार लोगों की स्थिती नाजुक
सदर अस्पताल में प्रथामिक उपचार के बाद परिवार के चार सदस्य नीलू, सुमित, सिकंदर और सुरेश को रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि ये लोग आग से 50 फीसदी से अधिक जल चुके हैं. एक सप्ताह के बाद ही सभी की सही जानकारी दी जा सकती है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+