देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के विरुद्ध कॉंग्रेस चुनाव लड़ रही है. झामुमो पूरी शक्ति से कॉंग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के साथ है. देवघर के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को आवश्यक टिप्स देने के लिए एक बैठक का आयोजन झामुमो द्वारा किया गया. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे और मंत्री हाफिजुल हसन ने चुनावी टिप्स दिया.
पीएम को अब गंभीरता से नही लेती देश की जनता
दुमका में कल पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा आयोजित होगी.जिसका कोई प्रभाव संताल परगना की धरती पर देखने को नही मिलेगा. झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा की देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को अब गंभीरता से नही ले रही है. क्योंकि जनता जान चुकी है कि जो अपने आप को विश्व गुर बोलते है वो चुनाव में गली मोहल्लों में उपलब्ध हो जाते हैं. मोदी सरकार काम नही की है इसलिए वो जनता के बीच जा रही है. गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर विनोद पांडे ने कहा की गोड्डा की जनता बहुत स्पष्ट रूप से यह संकेत दे चुकी है की भाजपा के प्रत्याशी को हराने का संकल्प लिया इसलिए गोड्डा बहुत बड़े अंतर से जीत सहित झारखंड की सभी सीट पर जितने का दावा किया.
सीता सोरेन को जनता देगी विपरीत जवाब
जामा विधायक सीता सोरेन झामुमो का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई थी और उसे भाजपा ने दुमका लोकसभा सभा से चूनावी मैदान में उतारा है. इसपर झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि जिनको झामुमो ने इतना सम्मान दिया और वो उस वक़्त पार्टी को छोड़ दी जब चारो तरफ विपरीत परिस्थिति थी. ऐसे में दुमका की जनता इस चुनाव में विपरीत जवाब देने को तैयार है.
गोड्डा से चुनाव निशिकांत नही गठबंधन लड़ रही है-हाफिजुल
पिछले दिनों निशिकांत दुबे ने यह बयान देकर झारखंड की राजनीत में यह आग लगा दिया था कि आलमगीर आलम के बाद मंत्री हाफिजुल हसन और बादल पत्रलेख को ईडी ने टेंडर घोटाला में सम्मन जारी किया है।खुद मंत्री हाफिजुल हसन इसका खंडन करते हुए कहा की यह निशिकांत द्वारा फैलाया गया अफवाह है. उन्हें ईडी द्वारा कोई समन नहीं मिला है.मंत्री हाफिजुल ने कहाँ की गोड्डा लोकसभा में कोई चुनौती नही है. भाजपा प्रत्याशी निशिकांत ने कहा था की वह चुनाव प्रचार नही करेंगे सिर्फ नॉमिनेशन करेंगे उसके बाद जीत का सर्टिफिकेट लेंगे. हाफिजुल ने कहा की गोड्डा लोकसभा में सिर्फ गठबंधन द्वारा चुनावी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. हाफिजुल ने निशिकांत का बिना नाम लिए कहा की जो जनता के बीच नही वो अब संसद में भी नही दिखने वाला. एक सवाल की अडानी पावर प्लांट द्वारा राज्य सरकार को बिजली खरीदने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही इस पर बोलते हुए हाफिजुल में कहा की ऐसा कोई पत्राचार अडानी की ओर से नही किया गया है. इस दुष्प्रचार का चुनाव के बादबाद अडानी से हिसाब किताब लिया जाएगा. हाफिजुल ने कहा की जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी हैं तब से केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार की है. यही कारण है कि आज केंद्र सरकार के पास राज्य का 1 लाख 40 हज़ार करोड़ बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही.जनता सब जान चुकीं हैं और इस बार एनडीए का सुफरा साफ झारखंड से होना तय है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+