दुमका: सोमवार को दुमका शहर के नगर पालिका चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला से जेवरात की छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार डंगालपाड़ा की रहने वाली जयश्री हरनानी सुबह में पूजा करने ओम शांति भवन गई थी. पूजा कर लौट रही थी कि नगर पालिका चौक के समीप बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और कहा कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं. पूजा करने के लिए आए थे लेकिन रुपया की चोरी हो गई. दोनों युवकों ने महिला से धूपबत्ती की मांग की ताकि पूजा कर सकें. महिला को उसकी बातों पर शक हुआ और धूप बत्ती लेने के लिए दुकान की ओर जाने लगी. इसी क्रम में महिला ने सोने की चेन और कान की दो बालियां उतार कर अपने हाथों में ले ली. महिला दुकान तक पहुंचती इससे पहले दोनों युवक उसके पास आए और हाथ से जेवरात छीनकर फरार हो गया. महिला ने बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. शोर मचाने से पहले दोनों युवक बाइक से फरार हो गया. जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख बताया जा रहा है. घटना के बाद महिला नगर थाना पहुंची. महिला के लिखित शिकायत पर नगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+