हुजूर! सीओ साहब के आर्डर के बाद भी नहीं कटती रसीद, पढ़िए कहां और किसने की यह शिकायत

धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 फरवरी को धनबाद में कहा था कि अंचल और प्रखंड कार्यालय दलालों का अड्डा बन गए है. लगातार शिकायतें मिल रही है. इस व्यवस्था को अब ध्वस्त कर दिया जाएगा. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि झारखंड में सीओ ,बीडीओ ऑफिस दलालों का जमावड़ा हो गया है. विशेष कर जमीन दलालों का. इन सब में लिप्त सीओ ,बीडीओ कार्यालय से जुड़े लोगों के खिलाफ मुहिम चलाया जाएगा और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह बात सच है कि जमीन के मामले में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
लोगों को दौड़ाया जाता है. उनका काम नहीं किया जाता. इधर,उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने तेतुलमारी, गोविंदपुर, कतरास, बरवाअड्डा, चिरकुंडा सहित जिले के अन्य क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में कतरास के लकड़का से आए व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि बाघमारा के अंचल अधिकारी के आदेश के बावजूद अंचल कार्यालय के कर्मचारी द्वारा लगान रसीद नहीं काटी जा रही है. भूली आजाद नगर से आई महिलाओं ने भू माफिया द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की.
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जमीन की मापी हो गई है, परंतु अंचल कार्यालय ने जमीन चिह्नित नहीं की है. इसके अलावा सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति करने और पावना का भुगतान करने, जमीन पर भू-माफिया द्वारा जबरन कब्जा करने, जबरन मकान हड़पने, अबुआ आवास दिलाने, अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए.उपायुक्त ने सभी आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+