धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में हाड़ कपाने वाली ठड़ पड़ रही है. लेकिन इन सर्द रातों में भी यहाँ के गोली -बम चलाने वालों को चैन नहीं है. रविवार की आधी रात के बाद कोयलांचल का माहौल एकाएक गर्म हो गया. धनबाद के दो मजबूत घराने सिंह मेंशन और रघुकुल के लोग इस मामले को लेकर हो सकता है कि फिर आमने-सामने हो जाये. यह तरफ गोली चलाने का आरोप पूर्व डिप्टी मेयर एकलब्य सिंह पर लगा है तो दूसरी तरफ जिसको गोली लगी है ,उसे देखने देर रात को ही मनीष सिंह अस्पताल पहुंचे थे. धनबाद के तिसरा पुलिस स्टेशन के समीप थाना मोड़ के पास रविवार की आधी रात के बाद अविनाश सिंह उर्फ सोनू को गोली मारी गई. उसे 2 गोली लगी है. एक ही गोली बाहर निकली है.
बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया बाहर
बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद के अस्पताल से बाहर रेफर कर दिया गया है. दुर्गापुर ले जाया गया है. अविनाश के भाई ने आरोप लगाया है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर एकलब्य सिंह ने गोली मारी है. आरोप लगाया गया है कि वह 4 गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे और उतरते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान अविनाश सिंह को गोली लगी है. इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस जांच में ही पता चलेगा लेकिन चर्चा यह भी है कि कोयले के धंधे को लेकर फायरिंग की गई है. इस घटना के पीछे भी रंगदारी का मामला कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है.
सुनसान स्थान पर मारी गई है गोली
घटनास्थल चुनने वालों ने भी सुनसान स्थान पर गोली मारी है ताकि सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगे. बहरहाल, मामला जो भी हो लेकिन इस घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग अपने ढंग से तरह-तरह की चर्चा कर रहे है. सोनू के पिता दिनेश सिंह बीसीसीएलकर्मी है और वह जनता मजदूर संघ, कुंती गुट ,गोलकडीह शाखा के सचिव भी हैं. अविनाश सिंह उर्फ सोनू कुंती गुट का समर्थक है और आरोप ए कलाब्य सिंह पर लगाया जा रहा है. मतलब साफ है कि इस मामले को लेकर धनबाद के दोनों मजबूत घराने फिर आमने-सामने होंगे. बता दें कि अभी सिंह मेंशन और रघुकुल में संपत्ति सहित अन्य विवाद चल रहे है. मजदूर संगठन को लेकर भी कभी-कभी विवाद चलता रहता है. देखना है कि अविनाश सिंह को गोली मारने की घटना में पुलिस की जांच में क्या बात सामने आती है, लेकिन कोयलांचल का माहौल इस ठंड के सीजन में भी एक बार फिर गर्म होगा,इसमें कोई संदेह नहीं. सिंदरी अंचल पुलिस पर भी दूध का दूध और पानी को पानी करने का भरी दवाब रहेगा.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
4+