कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था सिंदरी सुंदरी का निर्माण, अब प्रधानमंत्री के हाथों होगा भाग्योदय, 1 मार्च को हर्ल का उद्घाटन करने आ रहे हैं नरेंद्र मोदी   

धनबाद वह कांग्रेस का समय था, जब देश के पहले खाद कारखाने का उद्घाटन करने 2 मार्च 1952 को  प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सिंदरी पहुंचे थे. अब भाजपा का वक्त है .पहली मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री पांच कंपनियों को मिलाकर बनाई गई हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड( हर्ल) कंपनी का उद्घाटन करेंगे .इन पांच कंपनियों में एनटीपीसी, CIL, IOCL, FCIL और HFCL शामिल हैं .2019 चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में इसका शिलान्यास किया था. तब  प्रधानमंत्री के पहले कार्यकाल का अंतिम चरण था. 2019 लोकसभा चुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी. यह शिलानाथ उन्होंने बलियापुर हवाई अड्डा से किया था.    

कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था सिंदरी सुंदरी का निर्माण, अब प्रधानमंत्री के हाथों होगा भाग्योदय, 1 मार्च को हर्ल का उद्घाटन करने आ रहे हैं नरेंद्र मोदी