सिमडेगा - लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. झारखंड में चार चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा. 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के शेड्यूल जारी करने के बाद इसकी तैयारी तेजी से शुरू हो गई है. प्रशासन के ऊपर बड़ी जवाबदेही है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चुनौती भरा काम है.इसके लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहे हैं.जिला प्रशासन के द्वारा और असामाजिक तत्व, वारंटियों पर नजर रखी जा रही है.इसके अलावा जेल के अंदर से भी कई बार अपराध को अंजाम दिया जाता है. इसलिए जेल के अंदर की गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी होता है. सिमडेगा जिला प्रशासन ने बीती रात मंडल कारा में छापेमारी की.
किसने की छापेमारी और क्या मिला
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना जरूरी है. इसको लेकर शहर में चेकिंग अभियान भी जगह-जगह चल रहा है. दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.सिमडेगा मंडल कारा में एसडीओ सुमंत तिर्की और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी 2 घंटे तक चली. जिला पुलिस के कर्मी भी इस छापेमारी में शामिल थे.सभी वार्डों के निरीक्षण में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
4+