धनबाद में हाई टेंशन तार बने साइलेंट किलर,घरों के उपर से भी गुजरे हैं यह जानलेवा तार


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बिजली के हाईटेंशन तार अब काल बन गए हैं. लगातार हाईटेंशन तार गिरने से घटनाएं हो रही हैं. महुदा में सोमवार की सुबह मछियारी बस्ती के सात घरों पर गिर गया हाई टेंशन तार.तार गिरने के साथ ही जोरो की आवाज हुई और घरों की छत पर रखे सामान जल गए .अफरा तफरी का माहौल बन गया, किसी ने तुरंत बिजली विभाग को खबर की और उसके बाद लाइन काटी गई, तब जाकर लोगों को राहत मिली. गांव के लोगों ने बिजली विभाग से तार घरों के छत के ऊपर से हटाकर दूसरी ओर लेकर जाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाईटेंशन तार कोयलांचल में कई जाने ले चुका है. झरिया में तो एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा भी लगातार घटनाएं हो रही है. लोग बिजली विभाग के पास शिकायत लेकर जा रहे हैं लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हो रही है और इधर घटनाएं लगातार घटती जा रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+