बोकारो(BOKARO): प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली को समाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मुम्बई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी के हाथों से झारखंड सेवा रत्न सम्मान दिया गया. उन्हें पिछले वर्ष 2021में भी मुम्बई में झारखंड सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वे सामाजिक कार्य के क्षेत्र में कई अवार्ड हासिल कर चुके हैं. सिकन्दर अली को यह सम्मान बीते 18 नवम्बर को मुम्बई के दादर स्थित श्री शिवाजी नाट्य मंदिर में झारखण्ड वासी परिवर्तन संघ के द्वारा आयोजित 22वां झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दिया गया.
जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं सिकंदर अली
ज्ञात हो कि बगोदर के बेको गांव निवासी सिकन्दर अली एक जमीनी स्तर के व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं. इन्होंने प्रवासी मजदूरों के हित,पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया हैं. साथ ही लगातार आम लोगों के बीच में सेवा करते आए हैं. अवार्ड मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि मुम्बई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी जैसे महान हस्तियों के हाथों से मिले इस सम्मान को वे अपने माता पिता और शुभचिंतकों को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे आगे भी समाजिक जीवन में अनवरत अपना योगदान जारी रखेंगे.
इस मौके पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, इन्कम टैक्स ऑफिसर मनुलाल बैठा, फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध लेखक दिलीप शुक्ला, विधायक अमित यादव, अमरजीत मिश्रा, पंकज सोनी, डाॅ नेहा सिन्हा, मनोज सिंह, दिनेश प्रसाद, जिप सदस्या कुंभकुंभ देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: संजय कुमार गोमिया(बोकारो)
4+