माओवादियों के मनसूबों पर चाईबासा पुलिस ने फेरा पानी, पुलिस को उड़ाने के लिए रखे गए पांच केन बम बरामद


चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले में भले ही नक्सली बैकफुट पर चले गए हैं, लेकिन चाईबासा पुलिस के द्वारा नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान अब भी उसी रफ्तार से चल रही है. जिसके कारण चाईबासा पुलिस नक्सलियों के मनसुबों पर पानी फेरने में सार्थक हो रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को टोंटो थाना के बांकी-लुईया के जंगल से सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया. बरामद सामानों में पांच लैंड माईन, 315 बोर की एक रायफल, आठ जिंदा कारतूस, एक बंडल कोडेक्स वायर, भाकपा माओवादी के तीन बैनर आदि सामान शामिल है.
लगातार जारी रहेगा ऑपरेशन : एसपी
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उक्त लैंड माईन को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था. लेकिन सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने नक्सलियों की इस योजना को विफल कर बडी़ सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में निरंतर ऑपरेशन जारी है और आगे भी जारी रहेगा. इस आपरेशन में कोबरा – 209, सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+