श्रीकृष्ण जमाष्टमी आज, शहर भर में होने वाले आयोजनों की सूची


रांची (RANCHI): पूरे देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं राजधानी में भी कई जगहों पर जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है.
श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड
यहां शुक्रवार को कृष्ण जमाष्टमी पर पूजा और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.
बाबा विश्वनाथ मंदिर, सेक्टर 2
यहां शाम चार बजे से शुक्रवार को दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले प्रतियोगिता साथ की पूजा का कार्यक्रम होगा.
श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर, डोरंडा
यहां रात के आठ बजे से लेकर बारह बजे तक भगवान कृष्ण के लीला का नाट्य रूपांतरण होगा, साथ ही होलाप का जन्मोस्तव मनाया जायेगा.
बोदेया मदन मोहन मंदिर
यहां वृंदावन के तर्ज पर जमाष्टमी मनाया जायेगा. शुक्रवार को सुबह में लादूगोपाल का श्रृंगार पूजा होगी, दिन 12.30 बजे भोज कार्यक्रम और शाम में कृष्ण आरती के साथ रात 12 बजे जन्मोस्तव मनाया जायेगा.
4+